गिद्धौर : गिद्धौर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। उक्त रैली में कन्या मध्य विद्यालय गिद्धौर एवं कस्तूरबा विद्यालय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतसंडा सहित कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने मुख्य रुप से भाग लिया। उक्त रैली को प्रखंड के विभिन्न गलियों चौक चौराहों से गुजरते हुए
स्वच्छ लोकतंत्र निर्माण को ले आम अवाम को जागरूक करने का कार्य किया।
उक्त रैली को प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रैली मुख्यालय से होते हुए गिद्धौर लार्ड मिंटो टावर चौक पतसन्डा पंचायत के विभिन्न गलियों चौक चौराहों से होकर गुजरते हुए कई जागरूकता नारों के माध्यम से आम ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया।
वहीं, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन एवं प्रखंड प्रमुख शम्भू कुमार केशरी ने मुख्यालय परिसर में कार्यालय कर्मियों एवं नव मतदाताओं उपस्थित नागरिकों को लोकतंत्र के प्रति आस्था रखने की शपथ दिलायी व अपने मताधिकार का ईमानदारी पूर्वक प्रयोग कर सजग लोकतंत्र निर्माण में अपनी भागीदारी निभाने की ग्रमीण मतदाताओं से बात कही।
इस मौके पर प्रमुख शम्भु कुमार केशरी ने कहा कि देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने के लिये अपने मतों का प्रयोग निर्भीक तथा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बगैर करें ताकि एक स्वस्थ्य लोकतांत्रिक राष्ट्र का निर्माण किया जा सके।
इस अवसर पर बीडीओ गोपाल कृष्णन, अंचल अधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा, राजस्व पदाधिकारी प्रिति कुमारी, शिक्षक शुशील रजक, जितेंद्र सिन्हा, शिक्षक बच्चन कुमार ज्योति, राजवंश केशरी, बटेश्वर राम, विकास कुमार केशरी,शिक्षिका रीता कुमारी, अमृता प्रीतम, सुजाता कुमारी, अंशुमाला, रीता कुमारी, सुनीता कुमारी, श्वेत कनिका, रावत निर्मला इंद्रदेव के अलावे कई लोग मौजूद थे।
Tags:
गिद्धौर