अलीगंज (चन्द्रशेखर आज़ाद) :-
प्रखंड के बीआरसी मैदान में प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. शमशीर मलिक की अध्यक्षता में राष्ट्रीय माता दिवस पर प्रखंड कार्यालय से बीआरसी तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। बीआरसी कैम्पस में बीएलओ व मतदाताओं को लोकतंत्र की रक्षा और मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने की शपथ भी लोगों ने ली। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि हम सभी को लोकतंत्र की रक्षा और देश के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा व ईमानदारी से करना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व शान्ति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाये रखने के लिए किसी के प्रलोभन में नही आने की जरूरत है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई गयी। शपथ में हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे एवं स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मत का प्रयोग करेगे। मौके पर सभी बीएलओ एवं प्रखंड के अधिकारी व कर्मचारी के अलावे कई लोग मौजूद थे।
Social Plugin