ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

बिहार की राजनीति में बड़ा भूचाल! नरेंद्र सिंह एवं सुमित सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

पटना/जमुई : मुंगेर से सांसद ललन सिंह के फर्जी पीए कुणाल के कथित इकबालिया बयान के आधार पर पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह एवं उनके पूर्व विधायक पुत्र सुमित कुमार सिंह पर जारी गिरफ्तारी के वारंट ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल पैदा कर दिया है। गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा है कि अगर आरोप साबित होते हैं तो राजनीति से सन्यास ले लेंगे। पूर्व विधायक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया।
उन्होंने कहा कि अगर पुलिस सीडीआर के आधार पर अभियुक्त कुणाल से किसी प्रकार का संबंध एवं फर्जी जमीन मामले में किसी प्रकार का भूमिका साबित कर दें, तो वह हमेशा के लिए राजनीति से संयास लेने के लिए तैयार हैं। पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने पुलिस को मामले की सत्यता पूरी तरह से उजागर करने की चुनौती दी है। ज्ञातव्य हो कि मुंगेर की एसपी लिपि सिंह बताया है कि मुंगेर थाना के कांड संख्या 348/19 में गिरफ्तार अभियुक्त कुणाल के बयान के आधार पर कोर्ट ने पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह एवं उनके पूर्व विधायक पुत्र सुमित कुमार सिंह पर गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है।
इस खबर के प्रकाश में आने के बाद राजधानी समेत पूरे बिहार में राजनीतिक महाकमों में सनसनी सी मच गई है।