मनोरंजन | अनूप नारायण :
मुंबई बॉलीवुड भोजपुरी सिनेमा 2020 के आरंभ में भोजपुरी फिल्मों का एक नया अध्याय शुरू हो चुका है ! भोजपुरी फिल्म जगत के जाने-माने डायरेक्टर बृजभूषण शर्मा के निर्देशन में बनने वाली पहली भोजपुरी फिल्म ( टीन एजर्स लव स्टोरी ) को स्कूल कॉलेज के युवा वर्ग के छात्र-छात्राओं की पहली पसंद होगी ! फिल्म वितरकों का कहना है की 21 वी शताब्दी के 2020 में पहली बार एक ऐसी भोजपुरी फिल्म पढ़े लिखे दर्शकों के बीच आ रही है जिसे 12 साल से 20 साल के युवा पीढ़ी की प्रेम कहानी देखने को मिलेगी ! पहली बार यूट्यूब सुपरस्टार 19 वर्षीय भारत गांधी एवं 18 वर्षीय छात्रा जोया खान की प्रेम कहानी को ऑन स्क्रीन पर्दे पर उतारा गया है ! इस फिल्म को बड़ी शिद्दत और मेहनत के साथ डायरेक्टर बृजभूषण शर्मा ने बनाया है ! जिसके मुख्य कलाकार भारत गांधी , जोया खान , संजय पाण्डेय , अनूप अरोड़ा , माया यादव , मुन्ना मोबाईल ( राहुल खन्ना ) , के.के गोस्वामी , आयाज खान एवं अन्य है ! 14 फरवरी 2020 युवा पीढ़ी का नया सेलिब्रेशन डे यानी वैलेंटाइन डे के शुभ अवसर पर पूरे भारत के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होने को तैयार है।
Social Plugin