Breaking News

6/recent/ticker-posts

पाँच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का शुभारंभ: लोगों में उत्साह का माहौल



जमुई :[ दयानंद साव]

जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत चुआं गांव में नि:शुल्क पांच दिवसीय योग का शिविर आयोजन पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की ओर से किया गया है।जिसमें योग प्रचारक धनंजय योगी के द्वारा अनेक आसन प्राणायाम जैसे ताड़ासन वृक्षासन हलासन शीर्षासन मंडूकासन कपालभाति अनुलोम-विलोम इत्यादि।धनंजय योगी कहते हैं कि योग प्राणायाम करने से इस व्यस्तता भरी जीवन में हमें शांति मिलती है, इस केमिकल वाले मिलावट चीज खाने से जो बीमारी हो रही है वह रुक जाती है, और हम आरोग्यता को प्राप्त करते हैं।जटिल रोगों का समाधान होता है, प्रातः योग करें पूरे दिन कर्म योग करें ऐसा जीवन भर करें और जीवन भर निरोग रहे।योग अपनाएंगे जीवन को स्वस्थ बनाएंगे ऐसी नारा बताते हैं! योग साधन हमारे अंदर के चेतना को जागृत करती हैं।

पूज्य महाराज श्री  स्वामी रामदेव जी के द्वारा योग जन जन तक पहुच रहा है।हम लोग इसे अपनाए जीवन धन्य बनाएं।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य प्रमोद रजक , प्रदीप जी, मनोज रावत , विष्णु देव रावत जी लक्ष्मी जी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।