ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर डॉट कॉम संवाददाता के चाचा का निधन, शोक



(गिद्धौर /न्यूज़ डेस्क) :-

गिद्धौर प्रखण्ड के बानाडीह गांव निवासी सिंघेश्वर यादव (95 वर्ष) का निधन हो गया। श्री यादव सन्मार्गअखबार तथा gidhaur.com के संवाददाता धनंजय कुमार 'आमोद' के चाचा थे।


 समाज में उनका एक अलग ही सम्मान था। उन्होंने अपना जीवन सदैव सकारात्मक कार्यों में लगाया। मृतक के भतीजे सह संवाददाता आमोद के ज्येष्ठ भाई साक्षरता समन्वयक राम नरेश यादव ने मुखागिन दी।
सिंघेश्वर जी पिछले कुछ वर्षों से बीमार चल रहे थे। जीवन कष्ट में बीत रहा था। उन्होने अपने आवास स्थान पर अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन से परिजन जीवलाल यादव, शैलेश यादव, मिथलेश यादव, सिंटू कुमार सहित पूरे सामाज में शोक व्याप्त है। उनके निधन पर गिद्धौर डॉट कॉम टीम ने श्रद्धांजलि देते हुए शोक व्यक्त किया है।