Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला : जल जीवन हरियाली के लिए बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला, स्लोगन से दिया संदेश

सिमुलतला : सिमुलतला में रविवार को जल जीवन हरियाली की जागरूकता को लेकर पूरा सूबे एक साथ मानव श्रृंखला बनाकर खड़ा रहा। उक्त श्रृंखला में क्षेत्र के निजी विद्यालय के छात्र छात्राओं, जीविका की महिलाएँ ब्यापारी एवं आम लोग ने भाग लेकर सरकार के कार्य का समर्थन एवं सराहना किया।

यह श्रृंखला एसबीआई शाखा से रेलवे तालाब तक कतारबद्ध रहे। सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा विद्यालय परिसर में ही श्रृंखला बनाकर जल, जीवन हरियाली जैसे जीवउपयोगी पहलू का समर्थन किया ।
लोग उत्साहित होकर रैली में भाग लिया, छात्रों ने हाथों में जल जीवन हरियाली के स्लोगन लिखी तख्तियां ले रखी थी, उक्त श्रृंखला में राधा मेमोरियल एकेडमी, समारिटन स्कूल, मिल्ट रेसिडेंशियल स्कूल के छात्र छात्राओं सहित दर्जनों लोग ने भाग लिया। कानोदि पंचायत अध्यक्ष सुरेश चौधरी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए नीतीश कुमार द्वारा चलाया गया जल जीवन हरियाली अभियान अपने आप  में एक सकारात्मक पहल होगी।