Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : आँगनबाड़ी केंद्र पर राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया



सोनो (मदन शर्मा) :-

प्रखंड के आँगनबाड़ी केन्द्र अगहरा हरिजन टोला, अगहरा तबहला ,साकिन चपरी, देवरुखी, सारेबाद पूर्वी भाग, बाधाकेबाल ,कसरोटी, मोहनपुर पर राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया।


इसका मुख्य उद्देश्य है कि महिला सशक्तिकरण, को बढ़ावा देना। कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह जैसे समाज में कुरूतियों खत्म करने के उद्देश्य से एवं लोगों मे जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया और आँगनबाड़ी सेविकाओं द्धारा बालिकाओं के साथ प्रभातफेरी निकाली गई। बताया गया कि आज के दिन ही भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्री मति इंदिरा गांधी ने शपथग्रहण की थीं ।


 भारत में लड़कियां हर क्षेत्र में अपने हूनर को लोहा मनवा रही और पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विकास के काम में अपना योगदान दे रही है, परंतु अशिक्षा और अंधविश्वास के कारण समाज में लड़कियों के साथ भेदभाव किया जाता हैं , जिस वजह से महिला सशक्तिकरण में बाधा आती है। इस अवसर पर आँगनबाड़ी सेविका सविता कुमारी, रंजु कुमारी, इन्दु कुमारी ,पिंकी कुमारी, शिक्षक विजय नारायण साह , सहायिका उषा देवी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।