Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों ने किया पूर्वाभ्यास



सोनो - (मदन शर्मा) :-

- शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी ने स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के प्रागंण मे बच्चों एवं कर्मीयों के साथ अगामी 19 जनवरी को राष्ट्र व्यापी मानव श्रंखलासफलता को लेकर पूर्वाभास किया। जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति एवं दहेज प्रथा को लेकर बिहार सरकार ने राज्य स्तरीय मानव श्रंखला बना कर लोगों को जागरूक करने की उद्देश्य है। प्लस टू परियोजना बालिका विद्यालय सोनो मे बालिकाओं द्वारा मानव श्रृंखला सफलता को लेकर साईकिल रेश के माध्यम से जागरूक किया गया।


वहीं प्रखंड मुख्यालय के सीडीपीओ कार्यालय में आँगनवाड़ी सेविकाओं एवं कर्मियों द्धारा रंगोंली बना कर मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर पूर्वाभास किया गया।सीडीपीओ ने प्रखंड के सभी आँगनवाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को आगामी 19 जनवरी को मानव श्रंखला मे भाग लेने सख्त निर्देश दिये हैं और गांव में भी लोगों को जागरूक करने को कहा गया है। इधर शिक्षा विभाग ने सभी विधालयों शिक्षकों को मानव श्रृंखला सफलता को लेकर काफी सक्रिय भूमिका निभा रही है।  प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने भी प्रखंड के सभी जनवितरण दुकानदार को भी मानव श्रंखला के सफलता को सख्त निर्देश दिये गए।