सोनो (मदन शर्मा) : -
सोनो पुलिस ने गुरुवार को डुमरी गांव के राईस मील के पीछे से एक युवक की अज्ञात लाश बरामद किया था जिसकी पहचान खैरा प्रखंड के कागेश्वर पंचायत के मंझयानी निवासी रंजीत कुमार सिंह उर्फ टिंकु सिंह के रुप पहचान की गई। मृतक टिंकु सिंह के भतीजा एवं परिजन ने सोनो थाना पहुंच कर बरामद लाश की पहचान की। मृतक के भतीजे एवं परिजन ने बताया है कि मृतक टिंकु सिंह गुरुवार को सुबह मे घर से अपनी बहन के यहाँ देवघर खिजुरिया चुड़ा मुड़ी एवं तिलकुट लेकर निकले थे और शाम तक नहीं पहुँचने के बाद और मोबाइल नहीं लगने के कारण परिजन परेशान होने लगे थे।
इधर, सोनो पुलिस ने एक युवक की अज्ञात लाश बरामद किया था और उसी आधार पर सोनो थाने परिजन पहुंचे और लाश को देख पहचान होने पर रोने विलखने लगे । गांव में परिजनों को फोन पर सूचना मिलते ही माहौल गमगीन हो गया। मृतक एक साधारण मजदूर था। मृतक अपने पीछे विधवा सहित तीन बच्चे को छोड़ गए। सोनो पुलिस ने परिजन को लाश अंतोष्ठि कार्यक्रम के लिए सुपुर्द कर दिया है।
Social Plugin