Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज पहुंचे सिविल सर्जन, पोलियो टीकाकरण का किया निरीक्षण



अलीगंज (चन्द्र शेखर आज़ाद) :-

प्रखंड में चल रहे पोलियो टीकाकरण का निरीक्षण सिविल सर्जन श्याम मोहन दास ने सोमवार को अलीगंज प्रखंड के पीएचसी  अलीगंज एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आढा पहुंच कर बच्चो के पिलाये जा रहे पोलियो टीकाकरण का जायजा लिया,और क्षेत्र में घूमकर निरीक्षण किया।


पोलियो टीकाकरण कर रहे कर्मियों व चिकित्सको  को कई दिशा निर्देश भी दिया गया । सिविल सर्जन डॉ. श्याम मोहन दास ने बताया कि पोलियो टीकाकरण अभियान 20जनवरी से शुरू हुई है,जो पांच दिनों तक चलेगी।और पुरे जिला भर में टीम गठन कर पोलियो की दवा पिलायी जा रही है। उन्होंने कहा कि दो बूंद जिन्दगी को संवार सकती है। सरकार का यह अभियान पोलियो को भगाने में काफी हद तक सफल हुआ है। दो बूंद की दवा पिलाकर पोलियो भगाने में सहायक होगी । उन्होंने स्वास्थय कर्मियों को एवं टीकाकरण में लगे कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि दायरे में आने वाले एक भी  बच्चा  छुटे नहीं सभी को पोलियो की दवा पिलायी जाय। उसके आढा एपीएचसी  का निरीक्षण किया और दवा तथा प्रसव कक्ष का भी निरीक्षण किया । अलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी चल रहे ओपीडी का भी औचक निरीक्षण किया गया। चिकित्सकों एवं कंपाउंडर से दवा उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारियां ली गयी। मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा विजेन्द्र सत्यार्थी, बीसीएम संतोष सिंह, आनंद श्री वास्तव के अलावे सभी स्वास्थय कर्मी मौजूद थे।