ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

देवघर : नकदी व मोबाइल छिनतई के दो आरोपी गिरफ्तार

देवघर। रविवार को नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन तीन नंबर फांड़ी प्रिंस लॉज के समीप से दो युवकों द्वारा एक व्यक्ति से मोबाइल फोन व नकदी की छिनतई करने का एक मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़ित द्वारा हो हल्ला करने पर आसपास मौजूद लोगों के सहयोग से दोनों आरोपियों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया। घटना के बाद पीड़ित नगर थाना क्षेत्र के रिचा कंपलेक्स प्रिंस लॉज निवासी मुकेश कुमार सिंह ने नगर थाना पहुंच कर इसकी शिकायत दी। दिए गए शिकायत में उन्होंने कहा है कि रविवार अपराहन बेला में वह अपनी मोटरसाइकिल से घर से बाजार आ रहे थे। घर से बाहर निकलने के बाद वह मोबाइल पर किसी से बात करने लगे। उसी दौरान दोनों आरोपियों ने वहां पहुंचकर उनका मोबाइल व उनके पास मौजूद 2 हजार रुपए झपट लिया और भागने लगा। उसके बाद उन्होंने हो हल्ला किया तो आसपास मौजूद लोगों के सहयोग से लोगों ने खदेड़ कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। 
उसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी डायल 100 पर फोन कर पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पीसीआर पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए दोनों युवकों को हिरासत में लेकर अपने साथ थाना ले आई। पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने अपना नाम विक्रम धपरा व भोला धपरा बताया। दोनों आरोपी नगर थाना क्षेत्र के केकेएन स्टेडियम के समीप के रहने वाले हैं। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से छिनतई किए हुए मोबाइल व नकद 2 हजार रुपए बरामद कर लिया गया। पीड़ित द्वारा दिए गए शिकायत के आधार पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई। उसके बाद पुलिस द्वारा आरोपियों का मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
Input :- चंदन पांडेय