【बरहट(जमुई) / न्यूज़ डेस्क】 :-
सोमवार को मलयपुर स्थित 215 बटालियन सीआरपीएफ कैंप परिसर में कमांडेंट मुकेश कुमार द्वारा बच्चों को पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया।
मौके पर कमांडेंट मुकेश कुमार ने कहा कि सभी लोग 0 से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलाएं।यह दवा बच्चों के जिंदगी के लिए अति आवश्यक है।जो पीलिया जैसी खतरनाक बीमारी से बच्चों की हिफाजत करता है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में हर आम आदमी को सहयोग करना चाहिए ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित ना रह जाय।
मौके पर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार शर्मा,उप कमांडेंट संदीप,उप कमांडेंट वीके मीणा सहित अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित थे।