मानव श्रृंखला की सफलता के लिए गिद्धौर के स्कूली बच्चों ने बनाई रंगोली

गिद्धौर (जमुई):-


जल जीवन हरियाली को लेकर गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र के मिडिल स्कूलों में बच्चों द्वारा द्वारा पर्यावरण सुरक्षा पर आधारित प्रदर्शनी व रंगोली बनाई गई। इन विद्यालयों में कन्या मध्य विद्यालय गिद्धौर, मध्य विद्यालय रतनपुर, एवं मध्य विद्यालय बनझुलिया शामिल हैं। विद्यालय प्रधान ने विद्यार्थियों द्वारा किए गए क्रियाशीलनों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति, दहेज उन्मूलन को सिर्फ इन रंगोली और प्रदर्शनी तक ही सीमित नहीं रखना है, बल्कि इसे जन-जन में भावना भरने की जरूरत है। 
इधर, स्कूलों के अलावे प्रखंड कार्यालय सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर 19 जनवरी 2020 को होने वाले मानव शृंखला को ऐतिहासिक बनाने और समस्त विश्व को पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देने की तैयारी जोरों पर है।
Previous Post Next Post