सोनो (मदन शर्मा) Edited by- अभिषेक.:-
ठंड की ठिठुरन से जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने कम्बल बांटने का निर्देश दिया था। सोनो प्रखंड क्षेत्र में ये प्रशासनिक आदेश महज एक औपचारिकता बनकर रह गयी है। इसका उदाहरण शुक्रवार की संध्या देखने मिली जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी ठंड के ठिठुरन से बचने के लिए निसहाय , गरीब, लाचार लोगों के बीच मात्र तीन कम्बल वितरण कर औपचारिकता पूरी कर दी।
बीडीओ रवि जी ने सोनो चौक पर महेन्द्र भगत को कम्बल दिया, कटियारी निवासी 80बर्षीय बुढ़े जोवा यादव कम्बल की आस लगाये देखते ही रह गये ।
सोनो मुसहरी टोला में एक बुढ़ी को एवं रविदास टोला मे एक बुढ़े को कम्बल दिया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी ने पिछले दिन डुमरी गांव में कई कम्बलों का वितरण किया। बीडीओ रवि जी ने कहा है कि सरकार द्वारा ठंड के ठिठुरन से बचने के लिए जो कम्बल मिला है उसे लाचार, बेसहारा व गरीब लोगों के बीच वितरित की जा रही है।
अब सवाल यहां ये उठता है कि जहां कपकपाती ठंड में बेपनाहों के लिए एक पल काटना दूभर हो रहा है, वहां महज 3 कम्बल का वितरण कर प्रशासनिक दायित्वों का औपचारिकतापूर्वक निर्वहन करना किस दृष्टिकोण से उचित है? ग्रामीणों के बीच ये चर्चा का विषय बना हुआ है।