Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : प्रखंड सूचना प्रणाली के वेबसाइट पर वर्तमान BDO का नाम नही हुआ अपडेट


न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

गिद्धौर के बीडीओ गोपाल कृष्णन नहीं, बल्कि चिरंजीवी पाण्डेय हैं। चौंकिए नहीं, ये हम नहीं कह रहे यह खुद समेकित प्रखंड सूचना प्रणाली की वेबसाइट कह रही है।  वेबसाइट पर गलत जानकारी के चक्कर में लोग भ्रमित हो रहे हैं। वेबसाइट खोलने पर अभी भी पुरानी जानकारी ही लोगों को मिल पा रही है।


वेबसाइट का हाल यह है कि गोपाल कृष्णन ने 08/07/2019 को गिद्धौर बीडीओ के रूप में पदस्थ हुए। इस हिसाब से तकरीबन 6 माह में इस वेबसाइट पर अभी भी पुराने बीडीओ चिरंजीवी पाण्डेय का नाम ही प्रदर्शित हो रहा है।
भले ही मौजूदा सरकार अपने महकमों को डिजिटल बनाने पर जोर देती हो, लेकिन अभी भी कई महकमे हैं, जो खुद को अपडेट नहीं रख पा रहे। महकमे की आमजन को जानकारी मुहैया कराने को वेबसाइट बनाई जाती है तो इन वेबसाइट को समय-समय पर अपडेट भी करना पड़ता है, लेकिन सरकार के कई महकमे ऐसे हैं जो वेबसाइट को समय-समय पर अपडेट रखने में दिलचस्पी नहीं लेते।

- - - - - - -- - - -

- क्या कहते है बीडीओ -

इस संदर्भ में बीडीओ गोपाल कृष्णन बताते हैं कि वेबसाइट पर अपडेशन का कार्य एनआईसी करती है। इस संदर्भ में सम्बंधित व्यक्ति का ध्यानाकृष्ट किया जाएगा।