Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : नियम-निष्ठा के साथ हुई मां शारदे की आराधना, चौकस थी प्रशासन



सोनो (मदन शर्मा) Edited by-अभिषेक:-

बसंत पंचमी के आगमन पर सोनो प्रखण्ड क्षेत्र में विद्यादायी मां शारदे पूजनोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी-गैर सरकारी शिक्षण संस्थान, गली-मोहल्ले में युवक युवतियों द्वारा गुरुवार को मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई।


सरस्वती पूजा को लेकर लोगों ने भव्य व आकर्षक पंडाल बनाकर प्रतिमा को स्थापित किया और पूजा-अर्चना की। इस दौरान पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा। पूजा-अर्चना के लिए पंडाल परिसर में आये छात्र छात्राओं की भीड़ लगी रही।
बता दें, सोनो प्रखंड के डुमरी, अगहरा, चरकापत्थर, महेश्वरी, बोझायत, नैयाडीह, बटिया, सरधौडीह , पैरामटियाना सहित दर्जनों गांव में युवकों द्वारा माँ शारदे की प्रतिमा स्थापित कर वर्षों से पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं। कहीं कहीं युवक कलाकारों द्वारा नाटक भी खेला जाता है। इधर, बसन्त पंचमी को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी एवं पु.अ.नि. उपेन्द्र कुमार सिंह ने कन्या मध्य विद्यालय सोनो, सरस्वती शिशु मंदिर सोनो में माँ शारदे का आशीर्वाद लेने पहुंचे।