Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : APC एजुकेशन पॉइन्ट में अध्ययनरत 12वीं के छात्रों को दी गयी विदाई



अलीगंज (चंद्रशेखर आज़ाद) :-

प्रखंड के एपीसी एजुकेशन प्वाइंट में अध्यनरत  बारहवी की छात्र-छात्राओं के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता किसान श्री धर्मेद्र कुशवाहा ने तथा मंच का संचालन शिक्षक रविश कुमार ने किया।


समारोह को संबोधित करते हुए प्रो. आनंद लाल पाठक ने कहा कि  शिक्षा एक ऐसी अनमोल रत्न है जो सर्वत्र पूजनीय है।
शिक्षा ईमानदारी पूर्वक ग्रहण करने की जरूरत है।आप लोगों ने दो वर्षो तक एपीसी एजुकेशन प्वाइंट में विज्ञान की शिक्षा प्राप्त की है और आप सभी बच्चों का इम्तिहान भी नजदीक है। आपकी सफलता हमारी पहचान होगी। सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि आपकी उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ इंटर परीक्षा में अव्वल होकर जिला ही नहीं बल्कि राज्य में अपनी पहचान बनायें । शिक्षक रविश कुमार ने बताया कि शिक्षा के साथ आज के दौर में अनुशासन की जरूरत है। अनुशासन ही लोगों को महान बनाता है। कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं  को मुख्य अतिथियों के द्वारा  बुके व कलम देकर सम्मानित किया गया। मौके पर निदेशक श्वेता कुमारी, संरक्षक धर्मेन्द्र कुमार, निभा कुमारी, मो.सरवर, सुरभी कुमारी, राहुल कुमार, नीरज कुमार, डोली कुमारी, खुशबू कुमारी के अलावे बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं के अलावे गणमान्य लोग मौजूद थे ।