पप्पू यादव को नजरबंद करने के खिलाफ जन अधिकार छात्र परिषद ने फूंका पुतला - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019

पप्पू यादव को नजरबंद करने के खिलाफ जन अधिकार छात्र परिषद ने फूंका पुतला


20 DEC 2019

पटना | प्रियंका [Edited by: Sushant] :
जाप नेताओं को नजरबंद किये जाने पर जन अधिकार छात्र परिषद द्वारा पटना यूनिवर्सिटी गेट पर नीतीश कुमार का पुतला दहन कर विरोध जाहिर किया गया।

जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि रोज-रोज पप्पू यादव को उनके आवास पर नजर बंद करना अलोकतांत्रिक एवं असंवैधानिक है। वहीं जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आज़ाद चाँद ने कहा कि समाज के शुभचिंतकों एवं सोशल एक्टिविस्ट को पुलिस द्वारा नजरबंद कर उनपर मुकदमा दायर करना इमरजेंसी जैसे हालात को पैदा करता है।

जबकि पटना यूनिवर्सिटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि बिहार की बेहतरी के लिए शिक्षा सुरक्षा सम्मान की लड़ाई लड़ने वाले जन अधिकार पार्टी के नेताओं को नजरबंद करना और उन पर मुकदमे दायर करना लोक हित में नहीं है, इससे समाज को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। वहीं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुजीत यादव ने कहा कि यह देश संविधान को मानने वाला है, इसलिए कैंपस में पुलिसिया जुल्म और धार्मिक उन्माद फैलाना गलत है।

जन अधिकार छात्र परिषद के इस पुतला दहन में प्रधान महासचिव मनदीप गुप्ता, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रोशन कुमार, राहुल कुमार, आमिर राजा, अरविंद कुमार, आदित्य कुमार, विशु कुमार, दीपंकर प्रकाश समेत कई छात्र नेता उपस्थित रहे।

Post Top Ad -