25 DEC 2019
पटना/सुशांत/प्रियंका
आम आदमी पार्टी महिला संगठन की बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमा दफ़्तुआर ने पटना के कंकड़बाग इलाके के झुग्गी झोपड़ी का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने पाया कि झुग्गी झोपड़ी में बने शौचालय में ताला जड़ा हुआ था। इसके अलावा वहाँ पानी की भी व्यवस्था नहीं थी।
ऐसी स्थिति देख 'आप' महिला संगठन की प्रदेश अध्यक्ष उमा दफ़्तुआर बिफ़र पड़ीं। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की नीतीश सरकार जनता के मुद्दों पर फिसड्डी साबित हो रही है। आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।
उमा दफ़्तुआर ने कहा कि कंकड़बाग की झुग्गी झोपड़ी में व्यवस्थाओं की कमी को देखते हुए वे मेयर एवं नगर आयुक्त से पत्राचार करेंगी एवं मामले पर ध्यानाकृष्ट करेंगी।