गिद्धौर : RTPS काउंटर पर नहीं थम रही आवेदकों की भीड़ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

गिद्धौर : RTPS काउंटर पर नहीं थम रही आवेदकों की भीड़

[न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा] :-

गिद्धौर प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर आवेदकों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही। निवास, जाति और आय के लिए काफी संख्या में लोग आवेदन कर रहे हैं। इनमें निवास के लिए सर्वाधिक आवेदन डाले जा रहे है। इस कड़ी में मंगलवार को भी आरटीपीएस काउंटर पर आवेदकों की भीड़ उमड़ी। सुबह काउंटर खुलने के साथ ही आवेदन के लिए लंबी कतार लग गई। इसके बाद से काउंटर पर आवेदन पड़ने का सिलसिला चलता रहा। उल्लेखनीय यह कि इनमें सबसे ज्यादा आवेदन निवास प्रमाण पत्र के लिए डाला जा रहा है, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया जा सके।
गिद्धौर प्रखण्ड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर खड़े आवेदकों ने बताया कि पंचायत में लगे आरटीपीएस काउंटर बन्द रहने से ऑनलाइन करवाने हमलोग प्रखण्ड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पहुंचे हैं। एकाएक काउंटर पर आवेदकों की भीड़ आरटीपीएस कर्मियों के लिए सरदर्द बना हुआ है।

Post Top Ad -