[न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा] :-
गिद्धौर प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर आवेदकों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही। निवास, जाति और आय के लिए काफी संख्या में लोग आवेदन कर रहे हैं। इनमें निवास के लिए सर्वाधिक आवेदन डाले जा रहे है। इस कड़ी में मंगलवार को भी आरटीपीएस काउंटर पर आवेदकों की भीड़ उमड़ी। सुबह काउंटर खुलने के साथ ही आवेदन के लिए लंबी कतार लग गई। इसके बाद से काउंटर पर आवेदन पड़ने का सिलसिला चलता रहा। उल्लेखनीय यह कि इनमें सबसे ज्यादा आवेदन निवास प्रमाण पत्र के लिए डाला जा रहा है, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया जा सके।