5 DEC 2019
पटना : पटना में आज 30 रूपए किलो प्याज बिका। यह प्याज जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने बेचा। लोगों ने लंबी-लंबी लाइनें लगाकर प्याज खरीदा।
देशभर में जहां एक तरफ महंगी प्याज को लेकर मारामारी हो रही है, वहीं पटना के कदमकुआं इलाके में बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के घर के पास जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने ठेला लगाकर 30 रूपए किलो की दर से प्याज बेचा। लोग लंबी लाइन लगाकर प्याज खरीद रहे थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ माह पूर्व जब पटना में बाढ़ एवं जल जमाव की समस्या आ गई थी, तब भी पप्पू यादव ने काफी सहयोग किया था, और अब पुनः उनके माध्यम से 30 रूपए प्रति किलो की दर से प्याज पाकर लोग खुश हैं।
मौके पर पप्पू यादव राज्य एवं केंद्र दोनों सरकारों पर खूब बरसे। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के घर में शादी अथवा श्राद्ध जैसे कोई कार्यक्रम हैं, उन्हें 4 से 5 किलो तक प्याज दिया जा रहा है। आम लोगों को 1 से 2 किलो तक प्याज उपलब्ध कराया जा रहा है।
दूसरी तरफ जब हमारे संवाददाता ने पप्पू यादव के प्याज ठेले के पास अवस्थित बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास पर जाकर उनकी प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया, तो उस समय अपने आवास पर मौजूद नहीं थे।