ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर में प्रखण्ड विकास सह जन शिकायत निवारण शिविर आयोजित, आवेदकों की उमड़ी भीड़


न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

जिला प्रशासन के पहल से गिद्धौर स्थित महाराज चन्द्रचूड़ विद्यामन्दिर परिसर में गुरुवार को प्रखण्ड विकास सह जन शिकायत निवारण शिविर आयोजित की गई।


शिविर का विधिवत उद्घाटन  जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, डीडीसी अरुण कुमार ठाकुर, झाझा विधायक डॉ. रविन्द्र यादव,  प्रखण्ड प्रमुख शम्भू कुमार केशरी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी, विधायक एवं अन्य अधिकारियों का गमले में पौधे के साथ अभिनन्दन किया गया। शिविर सुबह 10 बजे से आरंभ होकर शाम 4 बजे तक अविराम चलता रहा।


शिविर में विभिन्न विभागों के लिए 30 काउन्टर बनाए गए थे जिसमें आवेदकों और सामान्य ग्रामीणों की भीड़ कायम रही।
इस आयोजन को लेकर डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि शिविर आयोजित करने का उदेश्य है ग्रामीणों की समस्या को जानना व उसका निष्पादन करना है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता अपने साथ वैध साक्ष्य को लेकर अपने दस्तावेज और शिकायत पर तटस्थ रहना होगा, तभी उसका निष्पादन सम्भव है। शिविर की शुरुआत लक्ष्मीपुर प्रखण्ड से की गई थी और धीरे धीरे ये सभी प्रखंडों की ओर रुख करेगा।


डीएम श्री कुमार ने कहा कि शिविर लगाने में यदि आम जन की भागीदारी सुनिश्चित नहीं होगी तो प्रशासनिक व्यय व्यर्थ है।
डीएम ने कहा कि आमजनों की समस्या का ससमय निष्पादन हो यही इस कैम्प का उद्देश्य है। उन्होंने इस बार बनने वाले मानव श्रृंखला पर भी प्रकाश डालते हुए इसमें लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
वहीं कैम्प में आए डीटीओ रवि कुमार ने मंच संचालन की भूमिका निभाई। इस दौरान डीडीसी अरुण कुमार ठाकुर एवं झाझा विधायक रविन्द्र यादव ने लोगों के बीच शिविर के उद्देश्य एवं इससे स्थानीय लोगों को क्या लाभ होगा इसकी विस्तृत जानकारिया साझा की। वहीं विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं से भी लोगों को अवगत कराया।


मौके पर एडीएम संजय कुमार, एसडीओ लखिन्द्र पासवान, डीटीओ रवि कुमार, प्रशिक्षु बीडीओ भारती राज, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन के अलावे प्रखण्ड व पंचायत प्रतिनिधियों सहित सैकड़ों की संख्यां में ग्रामीणों की मौजूदगी रही।

 *- डीएम ने परिवहन योजना के तहत बाटे वाहन -*

इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत लाभुकों को त्रीपहिया वाहन की कुंजी सौंपी, व विभागीय नियम के अनुरूप अन्य लोगों को भी योजना का लाभ लेने की ओर प्रोत्साहित किया।


*- केवाईपी के प्रशिनार्थियों को मिला प्रमाण पत्र-*

 बिहार सरकार के सात निश्चय योजनाओं में से एक कुशल युवा प्रोग्रम के तहत ट्रेनिंग ले चुके प्रशिनार्थियों के बीच झाझा विधायक रविन्द्र यादव, एवं प्रखण्ड प्रमुख शम्भू केशरी द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। उन्होंने सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की।



*- व्यवस्था से संतुष्ट दिखे ग्रामीण -*

जन शिकायत निवारण शिविर में प्रशासनिक स्तर पर किये जाने व्यवस्था से ग्रामीण संतुष्ट नजर आए। हालांकि शिविर स्थल पर पार्किंग की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गयी थी। शिविर के दौरान दो पहिया एवं चार पहिया वाहन यत्र-तत्र खड़े रहे।

 *-सरकारी योजनाओं में अनियमितता पर गरजे झाझा विधायक -*

अपने संबोधन में झाझा विधायक डॉ. रविन्द्र यादव ने  आवास योजना, शौचालय निर्माण सहित अन्य सरकारी योजनाओं में अनियमितता पर बिचौलियों पर निशाना साधते हुए उन्हे सावधान किया।

*- मंच पर मुखिया के बदले थे मुखिया पति -*

शिविर के लिए लगे मंच पर जहां जिले के वरीय अधिकारियों की उपस्थिति थी, वहां स्थानीय पंचायत व प्रखण्ड प्रतिनिधियों के लिए भी स्थान बनाया गया था, पर गिद्धौर प्रखण्ड के कुछ पंचायतों के मुखिया के बदले उनके पति उनका प्रतिनिधित्व कर रहे थे।



*-शिविर में लगे थे 30 स्टॉल्स-*

राजस्व एवं जन शिकायत विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, बाल विकास परियोजना, शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य, लोहिया स्वच्छ, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार, जिला सांखियकी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, विद्युत विभाग, मद्य निषेध, पंचायती राज विभाग, जिला बाल संरक्षण, स्वास्थ्य विभाग, गव्य विकास विभाग, जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र, जिला उद्योग केंद्र सहित 30 कॉन्टर लगाए गए थे। जिसमें से काउंटर नम्बर 17 पर लगे बैंकिंग, 24 में लगे आपदा प्रबंधक शाखा, 26 में लगे कृषि शाख तथा 30 में लगे परिवहन विभाग के स्टॉल पर कुछ गिने चुने ही लोग पहुंचे।


*- मुस्तैद थे प्रशासन -*

विद्यालय मैदान में लगे कैम्प के चारों ओर प्रशासन अपने दल-बल के साथ तैनात नजर आए। उनकी फील्डिंग जारी थी ताकि शिविर के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके।