Breaking News

6/recent/ticker-posts

मौरा : मनरेगा के तहत निर्मित पूल पर दिखती है अनियमितता की तस्वीर


न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के कुछ हिस्सों में महज औपचारिकता बन कर रह गयी है। इसका नमूना गिद्धौर प्रखंड के मौरा पंचायत में देखने को मिलेगा जहां काली स्थान से नजदीक सड़क पर पूल निर्माण इसके गुणवत्ता की गवाही दे रहा है।


पीसीसी ढलाई हुए पूल पर गड्ढे बन आये हैं, और उस गड्ढे में नजर आ रही है अनियमितता की वो तस्वीर जो सरकारी राशि के बंदरबाट को सिद्ध करने के लिए काफी है।
जानकरी अनुसार, योजना का कार्यारम्भ 05/03/2019 को हुई थी जिसका क्रियान्वयन एजेंसी ग्राम पंचायत राज मौरा को बनाया गया था। योजना संख्या 09/18-19 के तहत निर्मित इस पूल की कुल प्राक्कलित राशि ₹ 3,72,700 थी, जिसे 267 मानव दिवस (अनुमानित) में पूरा किया गया था।
पूल के ऊपरी छोर पर पीसीसी सड़क के धसने पर अनियमितता उजागर होने से ग्रामीणों में असंतोष का भाव दिख रहा है।