मांगोबन्दर : क्षतिग्रस्त पोल से दहशत में ग्रामीण, विभाग उदासीन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 20 December 2019

मांगोबन्दर : क्षतिग्रस्त पोल से दहशत में ग्रामीण, विभाग उदासीन


मांगोबन्दर / खैरा (न्यूज़ डेस्क) :-


जिले के खैरा प्रखंडान्तर्गत मांगोबंदर गांव के वार्ड नं 06 में मध्य विद्यालय मांगोबंदर सहित ठाकुरबाड़ी जाने वाली लिंक रोड के किनारे एक बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे किसी भी समय कोई बड़े हादसे की संभावना बढ़ गई है। सीमेन्ट का यह क्षतिग्रस्त पोल इतना खतरनाक हो गया है कि इसके तार भी नीचे लटके हुए हैं। गिरने के बाद यह पोल खैरा-सोनो मुख्य मार्ग 333 ए को भी बाधित करेगा।


वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस लिंक रोड द्वारा ही बच्चे स्कूल जाया करते हैं और वहीं पर यह जर्जर पोल है।लोगों ने यह भी कहा कि विभाग द्वारा कभी भी पोलों,तारों का सर्वेक्षण नहीं किया जाता है ; कि कहां-कहां पर यह जर्जर है।
बता दें कि इस तरीके की लापरवाही विभाग के कार्यशैली पर सवाल उठाता है। समय रहते अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी बड़े हादसे से लोगों को सामना करना पड़ेगा और जान-माल की भारी हानि होगी।

   Input-       (शुभम मिश्र, मांगोबंदर)

Post Top Ad