Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई : CAA एवं NRC को लेकर विपक्ष पर भ्रम फैलाने का BJP ने लगाया आरोप


चकाई (श्याम सिंह तोमर) :-

एनआरसी को लेकर विपक्षी पार्टी मोदी की लोकप्रियता से हताश होकर लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर रहा है एवं अफवाह फैलाने का काम कर रहा है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष शालिग्राम पांडे ने डाक बंगला परिसर में गुरुवार को कही।


उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वे चौक चौराहे पर और गांव में जाकर खास करके अल्पसंख्यक इलाकों में जाकर लोगों को सीएए के हकीकत से वाकिफ करावे। सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन कानून में किसी के नागरिकता छीनने का कोई प्रावधान ही नहीं है फिर किसी एक वर्ग में नागरिकता जाने का भय क्यों पैदा किया जा रहा है। इसका मूल वजह यह है कि एक से बढ़कर एक नरेंद्र मोदी के द्वारा किए जा रहे हैं अनूठे कार्य से विपक्ष हताश हो गया है। भ्रष्टाचार एवं अन्य मामले नहीं होने से इनको अपनी दुकान  बंद होते नजर आ रही है। इसी हताशा में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के बीच भ्रम पैदा किया जा रहा है और उनके भीड़ की आड़ लेकर हिंसा फैलाने का काम कुछ असामाजिक तत्व कर रहे हैं। यह एक गहरा साजिश भारत के खिलाफ पड़ोसी मुल्कों का है।  हमें इससे सावधान रहने की जरूरत है। किसी भी कीमत पर  सांप्रदायिक सौहार्द के माहौल को बिगड़ने नहीं देना है। भारत के नागरिक को कहीं कोई परेशानी नहीं है यह बात गृहमंत्री ने खुद सदन में कहीं। प्रधानमंत्री बार बार इसको दोहरा रहे हैं बावजूद इसके विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है और लोगों को बरगला कर सड़कों पर उतार रहे हैं । लोगों के भीड़ के बीच में अपने कुछ असामाजिक तत्व के लोगों को घुसा कर हिंसा करवा रहे हैं ताकि पुलिस प्रतिरोध आत्मा कार्रवाई करें। पुलिस की गोली से लोग मारे जाएं और उसको एक मुद्दा बनाकर पुर से पूरे देश में प्रचारित किया जाए। कुछ ऐसा ही प्रयास विपक्ष द्वारा कोरेगांव हिंसा मामले में किया गया था। भारत की जो छवि आज पूरे विश्व में मजबूत होती जा रही है। उसको धूमिल करने का प्रयास विपक्षी इस हिंसा के माध्यम से करवाना चाहते हैं। भाजपा के कार्यकर्ताओं का यह उद्देश्य होना चाहिए कि लोगों को इसके बारे में समझाएं। आज दिल्ली में सीसीटीवी फुटेज और ड्रोन के माध्यम से ली गई तस्वीरों के माध्यम से यह साबित हो गया है कि कांग्रेस के पूर्व विधायक आप के विधायक और आपके कुछ कार्यकर्ता हिंसा को भड़काने उकसाने  का काम कर रहे हैं। इन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। विपक्ष का चेहरा आज बेनकाब हो गया है। मौके पर अमित दुबे , रंजीत शुक्ला , संजय सिंह जय देव राय, रंजन पांडे सहित बड़ी संख्या में समर्थक एवं प्रखंड कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे।