गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के गंगरा गांव में चल रहे जे.बी.के. क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच मंगलवार को मैच बभनगामा (लखीसराय) और पैरा माटीहाना (जमुई) टीम के बीच खेला गया।
जिसमें माटीहाना ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर के मैच में 7 विकेट खोकर 140 रन बनाए। जवाब में बभनगामा के बल्लेबाजों ने कमजोर खेल का प्रदर्शन करते हुए 97 रनों पर ही ढ़ेर हो गई। इस मैच को 43 रनों से विजयी हुई। मैच मे 31 रन और 2 विकेट लेने के लिए लालो को मन ऑफ़ द मैच पूर्व सरपंच मुन्ना सिंह के द्वारा दिया गया। मौके पर कई खेल प्रेमी मौजूद थे।