जमुई में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक की ट्रेन से कटकर मौत, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 26 December 2019

जमुई में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक की ट्रेन से कटकर मौत, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर


बरहट/जमुई (न्यूज़ डेस्क) :-

जमुई पुलिस लाइन में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर नंदकिशोर सिंह का किउल जंक्सन के समीप ट्रेन से कट कर मौत हो गई।वे बक्सर जिला के खैराती गांव के मूल निवासी थे। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के  संभावित आगमन को ले कर लखीसराय में इनकी ड्यूटी लगाई गई थी।


मृतक का परिवार पटना के फुलवारी थाना के अंतर्गत बिरला कॉलोनी में  रहने की बात बताई जाती है। नंदकिशोर सिह पटना जिला से स्थानांतरित होकर जमुई आये थे। पुलिस एसोंसीशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कु. सिंह ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पुलिस परिवार उनके साथ है। सरकारी प्रावधान के तहत सभी सहायता राशि उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।



 गार्ड ऑफ ऑनर शामिल हुए एसपी व डीएम

मलयपुर स्थित आरक्षी केंद्र के सत्याग्रह के परिसर में शहीद पुलिस निरीक्षक नंद किशोर सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सशस्त्र बल ने  गार्ड ऑफ ऑनर के बाद  अपनों को नीचे कर  2 मिनट का मौन धारण कर  श्रद्धांजलि दी। गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान  जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार,आरक्षी अधीक्षक  डॉक्टर इनामुल हक मेगनु, सार्जेंट मेजर सहित पुलिस बल के जवान  उपस्थित थे।

Post Top Ad