【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
लोक जनशक्ति पार्टी के छात्र प्रकोष्ठ की बैठक गिद्धौर पंचमन्दिर में गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता युवा जिला महासचिव मन्टू तिवारी ने की।
बैठक में छात्र लोजपा के गिद्धौर प्रखण्ड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार पासवान ने गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र के मौरा एवं गुगुलडीह पंचायत में अध्यक्ष का मनोनयन किया।
इस मौके पर युवा जिला महासचिव मन्टू तिवारी ने कहा कि सांसद चिराग पासवान के नेतृत्व में कई युवा लोजपा का दामन थाम रही है। ऐसे में लोजपा को आंतरिक मजबूती भी मिल रही है। बैठक में मौरा पंचायत से छात्र अध्यक्ष के रूप में चंदन कुमार ठाकुर, उपाध्यक्ष के रूप में मो. महफूज़ अंसारी, महासचिव के रूप में सुमन कुमार यादव, सुरेन्द्र कुमार यादव एवं मो. जावेद अन्सारी को सचिब के रूप में मनोनीत किया गया। इसी क्रम में धर्मेन्द्र कुमार को गुगुलडीह पंचायत के छात्र अध्यक्ष की बागडोर सौंपी गई।
मौके पर जिलाध्यक्ष हरेराम रावत सहित दर्जनों की संख्यां में लोजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Social Plugin