Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : प्रखंड के 4 पैक्स में निवर्तमान अध्यक्षों ने पुनः हासिल की जीत, मनाया जश्न


गिद्धौर/जमुई
गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स चुनाव का मतगणना प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी गोपालकृष्णन के देखरेख में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

मतगणना के उपरांत गंगरा पैक्स सीट पर गणेश सिंह प्रत्याशी को 330 मत एवं उनके निकटतम प्रत्याशी मुकेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह को 298 मत प्राप्त हुए, जिससे गंगरा पैक्स सीट पर 32 मतों से गणेश सिंह अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया जबकि कार्यकारिणी सदस्य पर सभी सीट निर्विरोध रहे। 
इधर, मौरा पैक्स सीट पर मतगणना के उपरांत अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी किस्टो रावत को 292 मत प्राप्त हुआ तथा उनके निकटतम प्रत्याशी मीना देवी को 182 मत प्राप्त हुआ जिसके कारण मौरा पैक्स सीट से अध्यक्ष पद के लिए 110 मतों से किस्टो रावत निर्वाचित घोषित किए गए, तथा सभी कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध रहे। 

इधर, रतनपुर पैक्स सीट पर मतगणना के उपरांत अध्यक्ष सीट पर विजेंद्र कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह को 464 मत प्राप्त हुआ जबकि उनके निकटतम प्रत्याशी उपेंद्र यादव को 274 मत प्राप्त हुआ जिसके कारण से अध्यक्ष पद के लिए 190 मतों से विजय घोषित हुए।  कार्यकारिणी सदस्य पद पर तेज नारायण यादव  को 459 मत लाकर विजय घोषित किया गया।  उनके निकटतम प्रत्याशी धनंजय कुमार को केवल 379 मत ही प्राप्त हुआ। 
वहीं पतसंडा पैक्स सीट पर अध्यक्ष पद पर राजीव कुमार साव उर्फ पिंकू साव निर्विरोध निर्वाचित हुए जबकि सभी सदस्य निर्विरोध रहें।

इस मौके पर मतगणना में विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशिक्षु बीडीओ भारती राज, सीओ अखिलेश कुमार सिन्हा, बीसीओ विजय मालाकार, थाना अध्यक्ष आशीष कुमार सहित अन्य कर्मी शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना को लेकर चौकस दिखे।