【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दौरे को लेकर गिद्धौर प्रखंड के बानाडीह गांव में चल रहे विकास कार्यों में प्रयोग आने वाला जेनेरेटर के चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।
एकत्रित जानकारी अनुसार, बानाडीह गांव में चल रहे बिकास कार्यों में से एक पीएचईडी विभाग द्वारा प्रयोग में लाया जाने वाला जेनेरेटर बीते रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी। इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते संवेदक राजेश कुमार ने बताया कि अपने उपस्थिति में वो जेनेरेटर से काम करवा रहे थे। अगले सुबह मजदूरों ने उन्हें जेनेरेटर चोरी हो जाने की बात बताई।
राजेश कुमार, संवेदक |
संवेदक राजेश कुमार ने उक्त मामले की लिखित जानकारी गिद्धौर थाना को देते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
विदित हो, पीएचईडी विभाग द्वारा एक मुंशी को भी नियुक्त किया गया है, जिनकी ये जिम्मेदारी है कि पीएचईडी विभाग के सामानों की वो सुरक्षा करें, मुंशी के उपस्थिति में जेनेरेटर की चोरी होना आमजन के मन मे सवालिया निशान लगा रही है।
Social Plugin