गिद्धौर रेलवे स्टेशन : सप्ताह में दो दिन नहीं मिलेगी हावड़ा-मोकामा ट्रेन, तूफान एक्सप्रेस रद्द - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 18 दिसंबर 2019

गिद्धौर रेलवे स्टेशन : सप्ताह में दो दिन नहीं मिलेगी हावड़ा-मोकामा ट्रेन, तूफान एक्सप्रेस रद्द



न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

मौसम बिगड़ने के साथ रेल सफर करने वाले यात्रियों के दुश्वारियों की भी शुरूआत हो गई। घना कोहरा होने की वजह से आए दिन देरी से आने की आशंका के चलते रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक रद्द किया है। ऐसे में गिद्धौर रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी भी बढ़ी है।


विभागीय आदेश पर गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर रुकने वाले कुल 2 ट्रेने फिलहाल प्रभावित है। जिनमे से 53049/50 हावड़ा-मोकामा (अप-डाउन) बुधवार एवं रविवार को बाधित रखा गया है। वहीं 13007-13008 तूफान एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।
विदित हो, रेलवे विभाग प्रत्येक वर्ष सर्दी के मौसम में होने वाले कोहरे के चलते ट्रेनों के संचालन में फेरबदल करता है। इस बार रद्द ट्रेनों की संख्या ज्यादा है। हालांकि दानापुर जोन में आने वाले गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर रुकने वाले प्रमुख ट्रेनों के नियमित संचालन रहने से रेल यात्रियों की परेशानी काफी हद तक कम करने की विभाग ने कोशिश की है।

Post Top Ad -