गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली को लेकर सीएम के संभावित दौरे पर अधिकारियों की चहल-कदमी बढ़ गयी है।
डीएम धर्मेन्द्र कुमार इसी क्रम में शुक्रवार को गिद्धौर प्रखण्ड के बानाडीह पहुँचे और जल जीवन हरियाली के तहत किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान विभाग के संबंधित पदाधिकारियों को वे आवश्यक दिशा-निर्देश देते नजर आये।
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कार्य स्थल पे पहुँचकर गरभू स्थान की घेराबंदी बनाए जा रहे पीसीसी सड़क निर्माण का भी जायजा लिया। हो रहे कार्यो का डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने तेजी से पूरा करने को संबंधित कर्मी को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने सीएम आगमन को लेकर हेली पेड का भी जायजा लिया। इसके बाद आम आदमी के विभिन्न समस्याओं से अवगत होकर संबंधित अधिकारियों को निष्पादन के लिए निर्देशित किया।
मौके पर ग्राम पंचायत राज रतनपुर के मुखिया राजेश सिंह, डॉ. रामस्वरूप चौधरी, सीएस श्याम मोहन दास, जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु, बीडीओ भारती राज, गोपाल कृष्णन, सीओ अखिलेश सिन्हा, जेईई आनंद मोहन सहित जिले के अन्य प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी मौजूद थे।