गिद्धौर : पिस्तौल के नोख पर अपराधियों ने CSP संचालक से लूटे 1 लाख 70 हजार रुपये - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

गिद्धौर : पिस्तौल के नोख पर अपराधियों ने CSP संचालक से लूटे 1 लाख 70 हजार रुपये


न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों चोरी और लूटमार की घटनाओं का का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। निरन्तर इस तरह की घटना पुलिस के कदम कदम पर चुनौतियां खड़ी कर रही है। 
इसका ताजा उदाहरण मंगलवार की संध्या गिद्धौर में ही देखने को मिली जहां बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक विकास कुमार से 1.70 लाख लूट लिए जाने का मामला प्रकाश में आया।


एकत्रित जानकारी अनुसार, मंगलवार संध्या बैंक ऑफ बड़ौदा ( महुली शाखा) से नगद रुपये की निकासी कर विकास अपने घर की ओर लौट रहे थे। उसी दौरान गिद्धौर-सरसा कच्ची सड़क पर घात लगाए हथियारबंद लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर सीएसपी संचालक की बाइक को रुकवाया और बिना किसी प्रशासनिक ख़ौफ़ के उनके बैग में रखे नगद 1 लाख 70 हजार नगद, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड लूट कर नौ दो ग्यारह हो गए। हथियार के बल से सहमे इस लूटकांड के पीड़ित विकास कुमार ने गिद्धौर पुलिस को दी। फिलहाल इस मामले को लेकर खैरा और गिद्धौर थाना द्वारा जांच-पड़ताल व पुलिसिया कार्रवाई जारी है।

Post Top Ad -