गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मौरा पंचायत के महादलित टोले में सीएससी के स्थानीय वीएलई सह युवा समाजसेवी अजीत कुमार झा ने महादलितों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया.
ठंड के मौसम में तन ढकने के लिए गर्म कपड़े पाकर असहायों के चेहरे खुशी से खिल उठे. मौके पर श्री अजीत ने कहा कि निर्धन व बेसहारा लोगों की मदद करना एक पुनीत कार्य है. दीन-दुखियों की सेवा के लिए हम सबको सदैव आगे आना चाहिए.
वहीं समाजसेवी अजीत झा ने गरीब-असहायों की सेवा के लिए स्थानीय लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि असहायों की सहायता कर उन्हें सामाजिक मुख्यधारा से जोड़ने पर ही समाज का उत्थान संभव है.
मौके पर मौजूद महादलित के दर्जनों लोग व स्थानीय ग्रामीणों ने श्री अजीत के इस पहल की सराहना की.
मौके पर मौजूद महादलित के दर्जनों लोग व स्थानीय ग्रामीणों ने श्री अजीत के इस पहल की सराहना की.
Social Plugin