【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
मंगलवार को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पंचायत सरकार भवन सेवा मे जनशिकायत शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में कर्मराज कृषि समन्वयक एवं पूनम कुमारी किसान सलाहकार ने किसानों की शिकायतों को सुनकर इससे संबंधित आवेदन लिया और उसके शीघ्र निष्पादन को लेकर आश्वस्त किया।
विभागीय आदेश पर आयोजित इस जन शिकायत शिविर को लेकर प्रचार प्रसार न किये जाने से न मात्र किसान इसमे भाग ले पाए। शिविर में किसानों की उपस्थिति संतुष्टिजनक नहीं थी। किसानों में विभागिय अधिकारी के इस रवैये पर रोष व्याप्त है।