देवघर (न्यूज़ डेस्क) :-
नगर थानांतर्गत शहीद आश्रम रोड अवस्थित गौशाला यूनिट 2 के पास शनिवार को एक ऑटो और बाइक की भिड़ंत हो गयी। इस दुर्घटना की वजह से एक युवक की मौत हो गयी। युवक की पहचान दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के नया लोहमंडवा के रहने वाले 18 वर्षीय पुरुषोत्तम शर्मा के तौर पर हुई है।
जबकि घायल युवक की पहचान अभिषेक कुमार के रुप में हुई है। घटना के संबंध में घायल युवक द्वारा पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार, वह कुंडा थाना क्षेत्र के हाथी पहाड़ मोहल्ला स्थित अपने चाचा संजीत शर्मा के घर में रहकर पढ़ाई करता है और वीआइपी चौक स्थित एक कोचिंग सेंटर में ट्यूशन पढ़ता है। मृतक पुरुषोत्तम रिश्ते में उसका चचेरा भाई था। पुरुषोत्तम इंटर का छात्र था और बिलासी टाउन स्थित एक कोचिंग सेंटर में ट्यूशन पढ़ता था। शनिवार के दिन मोटरसाइकिल से दोनों युवक कोचिंग जा रहे थे। उसी दौरान शहीद आश्रम रोड में गौशाला के समीप ऑटो ने धक्का मार दिया जिससे दोनों जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने पुरुषोत्तम को मृत घोषित कर दिया।
Input - चंदन पाण्डेय
साभार - newsjharkhand.in