ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

मलयपुर गर्ल्स हाई स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक


 
बरहट/जमुई [ Edited by-Abhishek] :-

बुधवार को प्रखंड स्थित +2 परि. का. उ. वि. मलयपुर का निरीक्षण क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक मुंगेर मोहम्मद मंसूर आलम ने किया। इस दौरान उन्होंने  1जनवरी-89 से 23 जून 2008 तक लगातार कार्यरत रहने संबंधी शिक्षक एवं  शिक्षकेतर कर्मचारियों का रजिस्टर, उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया।रजिस्टर अवलोकन के पश्चात उन्होंने विद्यालय के प्रभारी से उपस्थित सभी रजिस्टर पंजी की अभिप्रमाणित प्रति को उपलब्ध कराने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय के शैक्षणिक व्यवस्था की जानकारी लिया। शैक्षणिक व्यवस्था को संतोषप्रद बताते हुए उन्होंने कहा की विद्यालय में कुछ सुधार की जरूरत है,जिसके लिए शिक्षा विभाग प्रयासरत है।वहीं विद्यालय प्रभारी चंद्रशेखर कुमार सिंह ने बताया 1 जनवरी 89 से आज तक कई शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं। सेवानिवृत्ति के पश्चात शिक्षकों का बकाया वेतन, पेंशन सहित कई सुविधाएं अधूरी है,जिस कारण शिक्षा उपनिदेशक ने रजिस्टर पंजी का अवलोकन  किया। इस दौरान विद्यालय के 18 शिक्षक व शिक्षिकाओं ने शिक्षा उपनिदेशक से एचआरए दूरी के अनुसार नहीं मिलने की शिकायत की। शिक्षकों ने बताया कि पूर्व में  नियमित शिक्षकों की तरह उन्हें 8% एचआरए देय था,जो बंद कर 4% कर दिया गया है। जबकि नियमित शिक्षकों को आज भी 8% एचआरए मिल रहा है। शिक्षकों ने अविलंब एचआरए में वृद्धि करने की बात कही। इस संदर्भ में क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने शिक्षकों से प्रोटेस्ट करने तथा अपना बात डीईओ के समक्ष रखने को कहा। वही प्लस टू की पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाने के लिए आ रहे कमी को जल्द ही चालू करने का आश्वासन दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ