Breaking News

6/recent/ticker-posts

बरहट : आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोशाक राशि का हुआ नगद वितरण



बरहट/जमुई [ Edited by-Abhishek] :-

बच्चों के बीच एकरूपता लाने के उद्देश्य से बाल विकास परियोजना द्वारा प्रखंड में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोशाक राशि का नकद वितरण प्रखंड के मलयपुर पंचायत के मुस्लिम टोला में बुधवार को आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 11 में सेविका सबिया ख़ातून और बबलू कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से पोषक क्षेत्र के 35 लाभुकों के बीच प्रति लाभुक चार सौ रुपये की दर से नकद राशि दिया। 
सेविका ने बच्चों के अभिभावकों से आग्रह करते हुए कहा कि दिए गए प्रोत्साहन राशि को बच्चों के पोशाक के मद में ही खर्च करें। वार्ड सदस्य बबलू कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा यह काफी सराहनीय कदम है। इससे बच्चे स्कूल ड्रेस में केन्द्र पर दिखेंगे। मौके पर आंगनवाड़ी सहायिका टिंकू देवी, मोहम्मद फहरान, मोहम्मद तौसीफ, मोहम्मद आजम, मोहम्मद कैलू, मोहम्मद नवाज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।