Breaking News

6/recent/ticker-posts

बरहट : मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर बैठक आयोजित

बरहट/जमुई [Edited by-Abhishek] :-

प्रखंड मुख्यालय स्थित भवन में जल जीवन हरियाली,नशा मुक्ति तथा बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन को लेकर आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर बीडीओ अजेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में शिक्षा विभाग, साक्षरता, जीविका, मनरेगा, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य विभाग एवं विकास मित्र तथा मुखिया मौजूद रहे। 
बैठक में मानव श्रृंखला की सफलता पर चर्चा की गई। बीडीओ ने आयोजन को सफल बनाने को लेकर आवश्यक चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में 73 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है। इसके लिए प्रत्येक किलोमीटर पर जोन बनाकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैद रहेगी। उन्होंने श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर सभी विभाग से सहयोग की अपील की।इसको लेकर उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। इस मौके पर अंचलाधिकारी रणधीर प्रसाद, पूर्व प्रमुख रूबेन कुमार सिंह, जीविका के मनोरंजन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि रवि यादव, कटौना के मुखिया उपेंद्र मंडल, डाढा मुखिया मालती देवी सहित प्रखंड के सभी मुुखिया, जनप्रतिनिधि,और प्रखंड के सभी स्कूल के  प्रधानाचार्य उपस्थित थे।