गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर पंचायत स्थित अखिलेश्वर उच्च विद्यालय के क्रिकेट मैदान में पैन्थर क्रिकेट क्लब द्वारा टूर्नामेन्ट का आयोजन किया गया।
टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच का पहला मुकाबला कटौना व रतनपुर के बीच खेला गया। कटौना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बारह ओवर में सभी विकेट खोकर 111 बनाया। कटौना टीम की ओर से गोलू ने 23 तथा गोरे ने 14 रन का योगदान दिया। वहीं रतनपुर क्रिकेट टीम ने 10.3 ओवर में तीन विकेट खोकर उद्घाटन क्रिकट मैच का पहला मुकाबला जीत लिया।
रतनपुर टीम की अौर से केशव ने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 30 रन व एक ही ऑवर में दो विकेट लिया, तथा बी.एम. पी. सिंह ने भी 20 रन का योगदान दिया। रतनपुर टीम के गेंदबाज मुनमुन सिंह ने तीन विकेट झटके। शुभम को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं इस मौके पर मुख्य अतिथि रतनुपर पंचायत के मुखिया राजेश सिंह, पैक्स अध्यक्ष विजेंदर सिंह, मंझो सिंह, टुल्लू सिंह, आयोजनकर्ता सोनू सिंह आदि मौजूद रहे।
इधर, संवाददाता धनंजय कुमार 'आमोद' व जितेन्द्र सिंह ने अम्पायर व कमेन्टेटर की भूमिका में शिक्षक सोनू तिवारी नजर आए। रोमांचक मैच का मजा लेने मौके पर सैंकड़ों खेल प्रेमी व ग्रामीण मौजूद थे।
प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर पंचायत स्थित अखिलेश्वर उच्च विद्यालय के क्रिकेट मैदान में पैन्थर क्रिकेट क्लब द्वारा टूर्नामेन्ट का आयोजन किया गया।
टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच का पहला मुकाबला कटौना व रतनपुर के बीच खेला गया। कटौना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बारह ओवर में सभी विकेट खोकर 111 बनाया। कटौना टीम की ओर से गोलू ने 23 तथा गोरे ने 14 रन का योगदान दिया। वहीं रतनपुर क्रिकेट टीम ने 10.3 ओवर में तीन विकेट खोकर उद्घाटन क्रिकट मैच का पहला मुकाबला जीत लिया।
रतनपुर टीम की अौर से केशव ने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 30 रन व एक ही ऑवर में दो विकेट लिया, तथा बी.एम. पी. सिंह ने भी 20 रन का योगदान दिया। रतनपुर टीम के गेंदबाज मुनमुन सिंह ने तीन विकेट झटके। शुभम को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं इस मौके पर मुख्य अतिथि रतनुपर पंचायत के मुखिया राजेश सिंह, पैक्स अध्यक्ष विजेंदर सिंह, मंझो सिंह, टुल्लू सिंह, आयोजनकर्ता सोनू सिंह आदि मौजूद रहे।
इधर, संवाददाता धनंजय कुमार 'आमोद' व जितेन्द्र सिंह ने अम्पायर व कमेन्टेटर की भूमिका में शिक्षक सोनू तिवारी नजर आए। रोमांचक मैच का मजा लेने मौके पर सैंकड़ों खेल प्रेमी व ग्रामीण मौजूद थे।