Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : जल जीवन हरियाली योजना को लेकर महिलाओं को जागरूक कर रही शिक्षिका

अलीगंज (चन्द्रशेखर आज़ाद) Edited by-Abhishek :-

अलीगंज प्रखंड के सहोडा पंचायत के धनामा गांव में जल जीवन हरियाली योजना को लेकर महिलाओं के बीच जन जागरूकता कार्यक्रम चला रही हैं। नव सृजित प्राथमिक विद्यालय धनामा उतरी टोला के प्रभारी एच एम शान्ति नंदा के द्वारा विद्यालय में पठन-पाठन के बाद गांव की महिलाओं को जल जीवन हरियाली योजना को लेकर महिलाओं के बीच जन जागरूकता पैदा कर रही है। प्रभारी एच एम शान्ति नंदा ने कहा कि जल ही जीवन है। जल की महता को हर लोगों को समझनी होगी, तभी जल संरक्षित हो सकेगा। क्योंकि आप लोग देख रहे हैं गर्मी के दस्तक देते ही हर गांवो में पानी की कमी होने लगती है। साथ ही जल को बचाने के लिए पौधरोपन करना जरूरी है। तभी हम लोगों को जल संकट से मुक्ति मिल सकती है। उन्होंने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि अपने बच्चों को जन्म दिन एवं शादी समारोह के बाद एक- एक पौधा अवश्य लगायें।और वर वधु पक्ष मांगलिक बेला में एक-एक वृक्ष लगाने का संकल्प लें, ताकि पौधरोपन होने से जल संकट से बचा जा सके।

बता दें कि जल संकट हरियाली योजना को लेकर सुबे के मुखिया नीतीश कुमार के द्वारा हर जिला में जल जीवन हरियाली को लेकर एक अभियान चलायी जा रही है। प्रभारी एच एच के द्वारा गांव में प्रति दिन स्कूल समापन के बाद जल संरक्षण एवं पौधरोपन करने को लेकर संकल्प गांव के महिलाओं को दिलाया जा रहा है। शिक्षिका के द्वारा इस कार्य की चर्चा गांव के लोगों के द्वारा की जा रही है। मौके पर चिन्ता देवी, सुनीता देवी, किरण देवी, सरिता देवी, मुन्नी देवी, रिता देवी, सुनैना देवी, उर्मिला देवी सहित दर्जनो महिला उपस्थित थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ