मुजफ्फरपुर : रेप की कोशिश में जलाई गई पीड़िता की मौत पर लोगों का फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन व आगजनी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

मुजफ्फरपुर : रेप की कोशिश में जलाई गई पीड़िता की मौत पर लोगों का फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन व आगजनी

मुजफ्फरपुर : अहियापुर में जिंदा जलाई गई युवती की पटना के अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई. पीड़िता की मौत के बाद मुजफ्फरपुर के लोगों को गुस्सा फूट पड़ा. युवती की मौत से भड़के लोगों ने सड़क जाम करके हंगामा और प्रदर्शन किया. शहर के प्रमुख स्थल बैरिया गोलम्बर, चांदनी चौक, खबरा एनएच, पानी टँकी व अन्य जगहों पर आज आक्रोशित लोगों ने जाम व आग जलाकर प्रदर्शन किया. दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए आक्रोशित लोग आज सड़को पर उतरे.

सूचना मिलते ही मौके अधिकारी समेत कई थानों की पुलिस पहुंची. गुस्साई भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़़ी. इसी दौरान भीड़ को नियंत्रण करने पहुची पुलिस पर प्रदर्शकारियों ने रोड़े बरसाना शुरू कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी का सिर फूटा. वंही हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा.

आपको बता दें कि अहियापुर में जिंदा जलाई गई पीड़िता की मौत देर रात पटना के अपोलो बर्न हॉस्पिटल में हो गई. 90 फीसदी तक युवती जल चुकी थी. कई दिनों से उसका पटना के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था.

Post Top Ad -