अलीगंज (चन्द्रशेखर आज़ाद) Edited by-Abhishek. :-
चंद्रदीप थाना क्षेत्र के भलुआना गांव में मंगलवार दोपहर को भैंस चरा रहे राकेश रंजन उर्फ लड्डू यादव भलुआना गांव से दक्षिण चुरूडीह बहियार में अपने मवेशी को चरा रहे थे। गांव के ही नारद यादव, यादव कुमार, अर्जून यादव, कृष्णा यादव ने मिलकर लाठी डंडे से पीटकर उन्हें घायल कर दिया।
घायल युवक ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व कुछ बात को लेकर कहा सुनी हुई थी। इसी को लेकर वे सभी आये और मारपीट किया। वे लोग काफी मनबढु हैं। वे लोग हाथ,पैर एवं सिर व छाती में लात घुसा व डंडे से जमकर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जब चिल्लाने की शोर हुई तो आस पास के लोग दौडे तो वे लोग जंगल की ओर भाग गया। मारपीट की सूचना मिलते ही परिजनों ने घायल अवस्था में अलीगंज प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र में लाया और उसका इलाज किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पीडित के द्वारा चंद्रदीप थाना में भी सूचना दे दी गयी है।
Social Plugin