जमुई : शहर के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में रविवार को जमुई जिला क्रिकेट लीग के ग्रुप सी का एक मैच एआरआर जमुई व सिमुलतला क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। नवीन कुमार ने आज फिर आतिशि बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर 36 रन बनाते हुए अपनी टीम काे आसान जीत दिलाया।
आज टॉस सिमुलतला ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। उसकी पूरी टीम निर्धारित 30 ओवर की बजाय 21.2 ओवर में 92 रन बनाकर आल आउट हो गई। उसकी ओर से शुभादीप ने 37 रन व सत्यजीत ने 19 रनों का योगदान किया। एआरआर जमुई की ओर से उज्जवल ने 3 विकेट व अभिषेक ने 2 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमुई की टीम ने नवीन के शानदार खेल की बदौलत आसानी से रन बनाना शुरू किया और 12.3 ओवर में एक विकेट खोकर 93 रन बनाते हुए मैच को जीत लिया। जमुई की ओर से नवीन ने 36 रन और सौरभ यादव ने 24 रन बनाए। सिमुलतला की ओर से कुमोद ने 19 रन देकर 1 विकेट हासिल किया जबकि सत्यजीत ने 4 ओवर में 36 रन खर्च कर एक भी विकेट हासिल नहीं किया।
Edited by : Aprajita