पटना : शिखर कैरियर इंस्टिट्यूट द्वारा बिहार के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित और सम्मानित करने के लिए शिखर प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा 2019 का आयोजन किया गया था। शिखर प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा 2019 का आयोजन दिनांक 1 दिसंबर को हुआ। यह परीक्षा बिहार के सभी जिलों में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दिन लगभग 13000 बच्चे इस परीक्षा में सम्मिलित हुए। पूर्व में पूरे बिहार में 25000 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जो काफी सफल रही थी।
शिखर करियर इंस्टिट्यूट बिहार की एकमात्र ऐसी संस्था है जो सिर्फ मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की ही तैयारी करवाता है। यहाँ के सभी शिक्षक मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाने में विशेषज्ञ एवं अनुभवी हैं। जिनके द्वारा पढ़ाये गए सैंकड़ों विद्यार्थी देश के विभिन्न प्रतिष्ठित सरकारी एवं गैर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पढ़ रहे हैं।