हिंदुस्तान शिखर प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा 2019 में सफल छात्रों को किया गया सम्मानित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 29 दिसंबर 2019

हिंदुस्तान शिखर प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा 2019 में सफल छात्रों को किया गया सम्मानित


पटना : शिखर कैरियर इंस्टिट्यूट द्वारा बिहार के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित और सम्मानित करने के लिए शिखर प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा 2019 का आयोजन किया गया था। शिखर प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा 2019 का आयोजन दिनांक 1 दिसंबर को हुआ। यह परीक्षा बिहार के सभी जिलों में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दिन लगभग 13000 बच्चे इस परीक्षा में सम्मिलित हुए। पूर्व में पूरे बिहार में 25000 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जो काफी सफल रही थी।

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, जुड़न छपरा डीएम कोठी के सामने, मुजफ्फरपुर में आयोजित सेमिनार में 622 छात्रों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। 4 टैब वितरित किए गए, 6 छात्रों को कलाई घड़ी, 40 से ज्यादा छात्रों को बैग और छात्रवृत्ति दी गई। कई शिक्षकों को मोमेंटो एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। सभी छात्रों को प्रमाण पत्र दिया गया। संस्थान के एमडी ई. अभिषेक झा, शैक्षणिक निदेशक संतोष कुमार, एसोसिएट निदेशक ई. आशुतोष झा, कुमार अंशुमान, रौनक वत्स ने सेमिनार को संबोधित किया। संजीव सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। मुकेश कुमार, नीतीश कुमार, चित्रसेन कुमार, राकेश सिंह, अमरदीप कुमार, सचिन कुमार, प्रवीण कुमार, गौरव कुमार, राकेश कुमार एवं मनोज कुमार उपस्थित रहे।


शिखर करियर इंस्टिट्यूट बिहार की एकमात्र ऐसी संस्था है जो सिर्फ मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की ही तैयारी करवाता है। यहाँ के सभी शिक्षक मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाने में विशेषज्ञ एवं अनुभवी हैं। जिनके द्वारा पढ़ाये गए सैंकड़ों विद्यार्थी देश के विभिन्न प्रतिष्ठित सरकारी एवं गैर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पढ़ रहे हैं।

Post Top Ad -