शिवम कॉन्वेंट समूह का दो दिवसीय वार्षिक समारोह सम्पन्न - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 29 दिसंबर 2019

शिवम कॉन्वेंट समूह का दो दिवसीय वार्षिक समारोह सम्पन्न



पटना : शिवम कॉन्वेंट गर्ल्स विंग एवं सत्यम इंटरनेशनल द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय वार्षिक समारोह का सफलतापूर्वक समापन समूह के विद्यालय परिसर गौरीचक के खेल मैदान में रविवार को सम्पन्न हुआ। समारोह का मुख्य विषय ठ अतुल्य भारत जिसकी झलक पूरे कार्यक्रम में सर्वत्र दिखाई दी।


संस्थान समूह के संस्थापक शंकर कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉ सीपी सिंह (सचिव सहोदया), प्रो. अजय कुमार (प्राचार्य, मऊ कॉलेज, उत्तर प्रदेश) प्रोफेसर अनूप कुमार सिंह (भूगोल विभाग, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय) प्रोफेसर संतोष कुमार (भौतिक विज्ञान विभाग, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय) सुनील कुमार सिन्हा (अधीक्षक अभियंता निगरानी विभाग, बिहार सरकार) के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच दीप जलाकर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रायोजित विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।

गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सेमी फोक, समकालीन, राजस्थानी सहित विभिन्न नृत्यों के साथ छात्र-छात्राओं ने वार्षिक समारोह को यादगार बना दिया। बच्चों की प्रतिभा को देखकर उपस्थित सभी लोग दंग रह गए। बच्चे एक-एक स्टेप मिलाते हुए, खिलखिलाते हुए अपने अपने प्रदर्शन को पूरा कर रहे थे। दर्शक दिल थाम कर एक-एक प्रस्तुति का आनंद ले रहे थे। बच्चों के मेहनत और प्रतिभा को सराहते हुए मुख्य अतिथियों ने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बच्चे इन्हीं के द्वारा तराशे गए हैं। यही हमारे भविष्य के निर्माता हैं।

संस्थान समूह के प्रबंध निदेशक श्री ओम नारायण ने संस्था समूह के सभी प्राचार्य अभिभावकों एवं बच्चों को आश्वस्त किया कि सभी संस्थाओं में उच्च श्रेणी की शिक्षा दी जाएगी। विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के साथ-साथ उपस्थित अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनसे विद्यालय के प्रति अपना प्यार दुलार बनाए रखने का आग्रह किया। बच्चों द्वारा प्रायोजित अतुल्य भारत पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि भारत ही वह देश है जहां सर्वधर्म समभाव स्पष्ट दृष्टिगोचर होता है। यही वह देश है जहां नदियों, झरनों, पर्वतों के साथ-साथ पशु पक्षियों की पूजा होती है।

सत्यम इंटरनेशनल गौरीचक के प्राचार्य धीरेंद्र कुमार धीरज ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के विशेषताओं पर प्रकाश डाला एवं अगले शैक्षणिक सत्र को और प्रभावशाली बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के समापन पर संस्थान समूह के संस्थापक महोदय के द्वारा विशिष्ट प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण भी किया गया।

Post Top Ad -