Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : लोक अदालत शिविर में दो भुमि विवाद का हुआ निष्पादन


अलीगंज (चन्द्रशेखर आज़ाद) :-

शनिवार को चंद्रदीप थाना परिसर में थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आये दो दर्जन मामलों की सुनवाई दोनों पक्षों की मौजूदगी में हुई । जिसमें दो सहोदर भाई रामधन यादव व रामलगन यादव के बीच वर्षो से चल रहे भुमि विवाद का निष्पादन कागजातों के आधार अंचल निरीक्षक अशोक कुमार राय एवं थानाधयक्ष सुनील कुमार की देख-रेख में किया और दोनों पक्षों ने अपनी सहमति जताई । एक और भुमि विवाद का निष्पादन कागजातों के आधार पर किया गया। अंचल निरीक्षक ने बताया कि आधा दर्जन विभिन्न गांव के मामले को जांच करने के उद्देश्य से अगला शिविर में निष्पादन किया जाएगा।


बता दें कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे भुमि विवाद को निष्पादन के लिए सरकार द्वारा हर थाना में अंचलाधिकारी व थानाधयक्ष एवं दोनों पक्षों की मौजूदगी में कागजातों के आधार पर निपटारा किया जाता है। थानाध्यक्ष  सुनील कुमार ने बताया कि इस शिविर का आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे छोटे-छोटे भुमि विवाद को लेकर केश दर्ज कराया जाता है, जिसमें काफी कमी आई है। सरकार के द्वारा इस पहल से आपसी सद्भाव व भाईचारे कायम हो रही है। लोग आवेश थाना आकर मामला दर्ज करा देते थे।लेकिन लोक अदालत का आयोजन से लोगों को काफी सहुलियत व फायदा मिल रही है। मौके पर एस आई नुनूआ टुडू, अजय सहनी, नंदकिशोर सिंह, के अलावे  रामाकान्त सिंह, धर्मेन्द्र कुशवाहा, सुरेन्द्र यादव, राजनीति प्रसाद, रविशंकर प्रसाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व फरियादी उपस्थित थे।