जमुई : जिला क्रिकेट लीग के मैच में एआरआर क्रिकेट क्लब की धमाकेदार जीत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 28 दिसंबर 2019

जमुई : जिला क्रिकेट लीग के मैच में एआरआर क्रिकेट क्लब की धमाकेदार जीत

जमुई : शनिवार को स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम (Jamui) में खेले गए जिला क्रिकेट लीग (District Cricket League) के ग्रुप सी के एक मैच में एआरआर क्रिकेट क्लब (ARR Cricket Club) ने एमएस क्रिकेट क्लब (MS Cricket Club) पर धमाकेदार जीत दर्ज की। एआरआर क्रिकेट क्लब के ओपनिंग बल्लेेबाज (opening batsman) नवीन ने ताबड़तोड़ रन (run) बनाते हुए मात्र 20 गेंदो पर 52 रन बनाकर अपनी टीम (team) को 10 विकेट (wicket) से जीत दिला दिया।
इससे पूर्व सुबह एमएससीसी ने टॉस (toss) जीता और पहले बल्लेेबाजी का निर्णय लिया। उनकी पूरी टीम निर्धारित 40 ओवर (over) की बजाय मात्र 21.2 ओवर मे ऑल आउट (all out) होकर 63 रन बनाये। उनकी ओर से सर्वाधित 18 रन अजीत ने बनाए, जबकि दूसरे टॉप स्कोरर (top scorer) सन्नी कुमार रहे। जिन्होंने 9 रनों का योगदान दिया। एआरआर सीसी की ओर से अभिषेक ने घातक गेंदबाजी करते हुए 11 रन देकर 5 विकेट हासिल किया। जबकि पंकज ने 4 मेडन ओवर (medan over) फेंकते हुए बिना रन दिए 3 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एआरआर की टीम ने आसानी से मात्र 6.5 ओवर में 67 रन बनाकर मैच को जीत लिया। उसकी ओर से नवीन ने मात्र 20 गेंद पर 52 रन बनाए, जबकि दूसरे ओपनर उज्जवल ने 11 गेंद पर 9 रन बनाए। एमएससीसी का कोई गेंदबाज रनों पर अंकुश नही लगा पाया। रोहित ने 2 ओवर में 27 रन देकर व अंकित ने 3 ओवर में 29 रन देकर शून्य (zero) विकेट हासिल किया।

Post Top Ad -