सोनो : मानव श्रृखंला की सफलता को लेकर गीत-संगीत, नुक्कड़ नाटक से लोगों को किया जागरूक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 28 December 2019

सोनो : मानव श्रृखंला की सफलता को लेकर गीत-संगीत, नुक्कड़ नाटक से लोगों को किया जागरूक

सोनो (मदन शर्मा) :-

 शनिवार को प्रखंड के विभिन्न गाँवों में जल-जीवन-हरियाली, नशा मुक्ति के समर्थन में , बाल विवाह एवं दहेज प्रथा मिटाने के लिए आगामी 19 जनवरी 2020 को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला बनाकर कर लोगों जागरूक किया जा रहा है। 
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा प्रखंड कला जत्था के तीन टीम के माध्यम से ढोढ़री, बेंलंबा, लखनकियारी, लीलातरी मुसहरी, पैरामटियाना, गंधर , दहियारी , बाबुडीह , चुरहैत के वरवा मुशहरी, केशोफरका, नैयाडीह गांवों में कलाकारों द्वारा गीत संगीत, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल जीवन हरियाली, बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन एवं नशा मुक्ति के पक्ष में मानव श्रृखंला बनाने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। कलाकारों के तीन टीम है जो प्रखंड के अलग-अलग सुदूरवर्ती क्षेत्र मे जाकर गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मानव श्रृंखला में भाग लेने के जागरूक किया। कलाकारों के बारह-बारह की टीम है। शनिवार को चुरहैत पंचायत के बड़बा मुशहरी मे कलाकार सुनील कुमार यादव, रंजीत कुमार, नंदकिशोर यदुवंशी, वसंत कुमार, ललिता देवी, सोनी रानी, रेणु कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, भुपेन्द्र यादव, पंकज कुमार के द्वारा नुक्कड़ नाटक कर मानव श्रृंखला के लिए जागरूक किया।

Post Top Ad